लायन्स विश्व-प्रार्थना
हे स्नेह और करुणा के अराध्य देव ! तुम्हें नमस्कार है, नमस्कार है। तुम सच्चिदानन्द घन हो, तुम सर्वव्यापी, सर्व शक्तिमान और सर्वज्ञ हो। हमें उदारता, समदर्शिता और मन का समत्व प्रदान करो। श्रद्धा, भक्ति और अंतः शक्ति का वर दो। जिससे हम वासनाओं का दमन कर मनोजय को प्राप्त हों। हम अहंकार, काम, क्रोध, लोभ और द्वेष से रहित हों। हमारा हृदय दिव्य गुणों से पूर्ण करो। तुम्हारी अर्चना के ही रूप में इन रूपों की सेवा करें। सदा तुम्हारी महिमा का गायन करें। हमें बल दो कि हम सेवा के पथ पर अग्रसर हों। केवल तुम्हारा ही नाम हमारे अधरपुट पर हो। सदा हम तुम में ही वास करें। तुम में ही निवास करें।