ध्वज वंदना
हम अपने राष्ट्र ध्वज को सादर नमन करते हैं और इसके प्रति अपनी दृढ़ निष्ठा प्रकट करते हैं। इसका सम्मान व गौरव हममें से प्रत्येक के द्वारा उत्साह एवं तत्परता के साथ राष्ट्र के अच्छे नागरिक का उत्तरदायित्व वहन करने पर निर्भर है। स्वर्ण अक्षरों में लिखा इसका गौरवपूर्ण इतिहास अपने देश के उज्ज्वल नाम के लिए
अच्छे कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है। हम अपने राष्ट्र ध्वज के प्रति अपनी अखण्ड भक्ति प्रकट करते हैं, और निश्चय करते हैं कि इसका मार्ग ही हमारा मार्ग होगा और हममें से प्रत्येक व्यक्ति इसका तेज एवं कीर्ति बढ़ाने और जगत के राष्ट्रों में गौरव एवं भव्यता के साथ फहराने को हमेशा प्रयत्नशील रहेगा।